सैफ के दादा अपने ससुर को खुश करने के कारण हो गए थे कंगाल? फिर ऐसा बनाया शानदार पटौदी महल

सैफ अली खान हाल ही में चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें 16 जनवरी की सुबह सैफ अली खान पर हमला हो गया था। एक्टर पर हमलावर ने 6 बार वार किया था, जिस कारण एक्टर को गंभीर चोट आई थी। कुछ दिनों से सैफ के परिवार की पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि सैफ के पिता की भोपाल वाली 15 हजार करोड़ की संपत्ति सरकारी कब्जे में जा सकती है। बता दें इस शानदार महल को सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान ने बनवाया था। ऐसाकहा जाता है कि भोपाल के नवाब ने पटौदी खानदान के साथ अपनी बेटी साजिदा सुल्तान का होने वाला रिश्ता ठुकरा दिया था। इसलिए सैफ के दादा इफ्तिखार ने अपने होने वाले ससुर को खुश करने के लिए पदौदी महल बनवाया, लेकिन इस चक्कर में वह कंगाल हो गए।