TV News - ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के अलग होने के पीछे के कारणों का पता लगाएँ, जिसमें झूठ, मिलनसार व्यवहार और अधिकार जताने की भावना शामिल है। इस विस्तृत विवरण में उन कारणों का पता लगाएँ जिनके कारण उनका रिश्ता खत्म हो गया। दोनों बिग बॉस 17 में साथ नजर आए थे, उसी कई कंटेस्टेंट ने पहले यह कहा था की ईशा शो के बाद समर्थ जो छोड़ देगी। हालांकि वैसा ही हुआ और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया, जिसके बाद समर्थ ने ईशा को लेकर कई खुलासे किए।