Anupamaa के मेकर्स की लापरवाही के कारण हुई क्रू मेंबर की मौत, AICWA ने रखी ये मांगे
अनुपमा शो के क्रू मेंबर की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद बवाल मचा हुआ है। हाल ही में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने सेट पर जान गंवाने वाले व्यक्ति के लिए न्याय की मांग की है। उड़ने की आशा शो ने अपने पूरे 250 एपिसोड कर लिए है, जिसके बाद सेट में सेलिब्रेशन हुआ है। इन खास पलों को टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से ऐसी खबर आ रही थी जेठालाल और असित मोदी की लड़ाई हो गई है। ऐसा तक कहा जा रहा था कि जेठालाल ने असित मोदी का कॉलर तक पकड़ लिया था, लेकिन भिड़े भाई का किरदार करने वाले मंदार चंदवादकर( Madar Chandwadkar) ने बताया है कि यह खबर महज एक अफवाह है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited