YAARIYAN 2 Teaser : दोस्ती और प्यार के बीच के उतार-चढ़ाव को दिखाती है, दिव्या की यारियां 2
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की अपकमिंग फिल्म यारियां 2 का टीजर आ गया है। टीजर को आज दोपहर T-Series ने अपडेट किया है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार नजर आ रहा है, यारियां 2 में दोस्ती और प्यार के बीच की कहानी दिखाई गई है। किस तरह से दोस्ती के बीच जब प्यार आता है तो ज़िंदगी कैसे पल में बदल जाती है। इस बार फिल्म में दिव्या खोसला कुमार यश दास गुप्ता, पर्ल वी पूरी के साथ इश्क लड़ाती नजर आएगी। फिल्म को टी सिरीज और भूषण कुमार के बैनर तले बनाया है। फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू ने निर्देशित किया है। भूषण कुमार, दिव्या कुमार खोसला, कृष्णा कुमार, आयुष माहेश्वरी ने फिल्म को प्रोडयूस किया है। फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। यहां देखें फिल्म का धमकेदार टीजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited