Yaariyan 2: SAURE GHAR पर दिव्या का जबरदस्त डान्स, वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है ये गाना

दिव्या कुमार खोसला की अपकमिंग फिल्म यारियां 2 का गाना " सौरे घर" रिलीज हो गया है। यह एक वेडिंग सोंग है जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। गाने को आवाज नीति मोहन, विशाल मिश्रा और मनन भारद्वाज ने दी है। गाने में दिव्या का डान्स कमाल का है साथ ही पर्ल वी पुरी और मीजान जाफरी की जोड़ी कमाल लग रही है। गाने के बोल हैं मैं सौरे घर नहीं जाना। म्यूजिक एक दम बढ़िया है और गाने के बोल भी कमाल के हैं। यहां देखें यारियाँ 2 का ये गाना

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited