टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली यामी गौतम इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने 'विक्की डोनर' से लेकर 'ओएमजी 2' तक में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। वहीं अब एक बार फिर से यामी गौतम अपनी धमाकेदार फिल्म के साथ लोगों के दिलों-दिमाग पर छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। दरअसल, यामी गौतम ने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने अपकमिंग मूवी की झलक साझा की है। यामी गौतम ने फिल्म को अपने करियर की सबसे अहम मूवी बताया है। हालांकि यामी गौतम ने फैंस को अपकमिंग फिल्म के टाइटल की भनक बिल्कुल भी नहीं होने दी।