Yeh Meri Family 4 Trailer: 'ये मेरी फैमिली' सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अवस्थी परिवार की दिल को छू लेने वाली गतिशीलता की झलक दिखाई गई है। नए सीजन का प्रीमियर 16 अगस्त को अमेज़न मिनीटीवी पर होगा, जिसमें भाई-बहन ऋषि और रितिका के बीच के रिश्ते को दिखाया जाएगा। इस सीरीज में जूही परमार, हेटल गाड़ा जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।