जन्माष्टमी का त्योहार बीते दिन पूरे देश में बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी का त्योहार स्टार प्लस पर भी धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके लिए जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। जहां 'गुम है किसी के प्यार में' की सवि रजत के साथ मिलकर डांस परफॉर्मेंस देगी। वहीं दूसरी ओर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिरा भी अपनी दादीसास के साथ मिलकर स्टेज पर आग लगाने के लिए तैयार है। अभिरा और दादीसा का डांस परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भी अभिरा धीरे-धीरे दादीसा के दिल में जगह बनाने लगी है।