टीवी के चर्चित सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जिनसे शो की टीआरपी को दोगुना करने का काम किया है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित की वापसी हो चुकी है। लेकिन रोहित ने आते ही अरमान के पैरों तले जमीन खिसका दी है। शो में रोहित ने न केवल अरमान को अपना भाई मानने से इंकार कर दिया है, बल्कि उसे अपनी स्थिति का जिम्मेदार भी ठहराया है। ऐसे में अभिरा अरमान का सहारा बनेगी। वह उसे शांत तो कराएगी ही, साथ ही उसका और रोहित का मिलाप भी कराएगी।