टीवी के चर्चित सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जाएगा कि अभिरा चोरी-छुपे विद्या से बात करने की कोशिश करेगी। ये बात अरमान को पता लग जाएगी, जिससे उसकी नाराजगी की हद काफी बढ़ जाएगी। वो अभिरा से बात तक नहीं करेगा। ऐसे में अभिरा अकेले ही अपनी सालगिरह का जश्न मनाएगी। बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में बच्चे का ट्रैक फिर से शुरू होने वाला है। अभिरा और अरमान सरोगेसी का सहारा लेकर मां-बाप बनेंगे।