ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में दादी सा का किरदार करने वाली अनीता राज ने 2 मार्च को सेट पर अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर शो की पूरी टीम एक साथ नजर आई, अनीता ने सेंट पर चॉकलेट केक काटा और सबको अपने हाथों से खिलाया। उस मौके पर सेट पर मस्ती भरा माहौल दिखाई दिया। यहां देखें जन्मदिन की प्यारी वीडियो