ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम जय सोनी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है। एक्टर ने बताया कि वो बचपन में बिगड़े हुए बच्चे थे। मैं हमेशा क्लास के बाहर खड़ा रहता था। एक्टर ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले कैमरा अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ब्लैक के दौरान किया था। उस दौरान एक्टर जूनियर आर्टिस्ट थे। पहली बार जय ने अपनी फर्स्ट गर्लफ्रेंड से लेकर सेलिब्रिटी क्रश तक के बारे में खुलासा किया है। जय सोनी को ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर -घर में पहचान मिली है।