Shehzada Dhami-Pratiksha ने डेटिंग रुमर्ड पर तोड़ी चुप्पी, कहा-हमारा रिश्ता ऐसा है......

टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के किरदार शहजादा धामी और प्रतीक्षा ने अपने डेटिंग रुमर्स पर चुप्पी तोड़ी है। टेली टॉक के साथ बातचीत करते हुए दोनों स्टार्स ने वायरल डेटिंग रुमर पर बयान दिया है। अदाकारा ने बात करते हुए कहा कि हमारे बीच जो रिश्ता है उसे हम दोनों ही जानते हैं और किसी दूसरे को बताने की जरूरत नहीं। वहीं शहजादा धामी ने कहा कि अच्छी बात है हमारे बारे में बात करो हमारी चर्चा होनी चाहिए। यहाँ देखें स्टार्स का पूरा इन्टरव्यू