YRKKH : सूट-साड़ी छोड़कर नौकरी करने निकली Smridhi Shukla, कहा सेट पर सपना जी रही .......

Watch : ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम समृद्धि शुक्ला ने हाल ही में ज़ूम के साथ खास बातचीत की, शो में उन्होंने हाल ही में ऑफिस जाना शुरू किया है जिसकी वजह से उनका सारा लुक चेंज हो गया। सूट को छोड़कर उन्होंने शर्ट जीन्स पहनना शुरू कर दिया। फैंस को भी उनका ये लुक पसंद आ रहा है। समृद्धि ने बातचीत के दौरान बताया कि मुझे बहुत अच्छा फिल होता है। मैं बचपन से ही कॉर्पोरेट में काम करना चाहती थी आज सेट पर अपना सपना जी रही हूं ।