'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने टीवी पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो की चौथी पीढ़ी चल रही है और मेकर्स ने टीआरपी बटोरने के लिए सारी जद्दोजहद कर डाली है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही कई बड़े धमाके होने वाले हैं जो लोगों को भी हैरान कर देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में अरमान और रूही का अफेयर रोहित के सामने खुल जाएगा। इस बात से उसे बड़ा धक्का लगेगा। इतना ही नहीं, रूही और अरमान का सीक्रेट सामने आने के बाद रोहित घर छोड़कर चला जाएगा। बता दें कि शो के इन ट्विस्ट और टर्न्स को देखकर कहा जा सकता है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' स्टार प्लस के ही शो 'गुम है किसी के प्यार में' के ढर्रे पर चल रहा है।