स्टार प्लस का पॉपुलर रियलिटी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में अभिरा और अरमान एक-दूसरे के करीब नजर आते हैं। दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए दिखाई देते हैं। अभिरा सो जाती हैं, तभी रूही अरमान के पास आती है। रुही अरमान से पूछती हैं कि क्या तुमने अभिरा को तलाक दे दिया है। अरमान रूही को समझाने की कोशिश करता है। लेकिन रूही बिना कुछ सुने चली जाती है। वहीं, अभिरा को भी धीरे-धीरे समझ आ गया है कि वो अरमान को पसंद करती है। क्या अरमान अभिरा को तलाक देकर रूही के पास वापस चला जाएगा। इसके लिए आपको अपकमिंग एपिसोड के ऑनएयर होने का इंतजार करना होगा।