स्टार प्लस ल शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों काफी रोमांचक आ रहा है। यह टीआरपी लिस्ट में भी अनुपमा को कड़ी टक्कर दे रहा है। बता दें कि इस समय सीरियल में अभिरा और रुही प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में घरवाले दोनों की गोद भराई की रस्म रखते हैं जहां अरमान और रोहिअशी त नकली बेबी डॉल के साथ मजेदार गेम खेलते नजर आते हैं। लेकिन गोद भराई की रस्म के दौरान रुही कहीं गायब हो जाती है। जिसके देख अभिरा के होश उड़ जाते हैं और वह उसकी तलाश में लग जाती है। अधिक जानने के लिए वीडियो देखें।