YRKKH : अबीरा ने बताया अपना क्रिसमस प्लान, सीक्रेट सैंटा से मांगने वाली हैं ये गिफ्ट
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो की अबीरा यानि समृद्धि शुक्ला क्रिसमस के लिए बेहद उत्साहित है। एक्ट्रेस ने बताया कि जिस तरह वह बचपन में अपने दोस्तों के साथ सीक्रेट सैंटा खेलती थी वैसी ही वह सेट पर खेलने वाली हैं। उन्हें टीम मेंबर को गिफ्ट देने का इंतजार है। वहीं समृद्धि ने बताया कि उन्हें कोई विश नहीं मांगनी भगवान ने उन्हें सब दिया है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited