Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: अरमान ने तोड़ी रूही से अपनी शादी, दादीसा का फूटा गुस्सा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। अरमान ने रूही से अपनी शादी तोड़ दी है। उसे ऐहसास हो गया है कि रुही नहीं अभिरा उसका सच्चा प्यार है। दादीसा रूही के पिता को समझाने की कोशिश करती हैं कि ये सब अरमान की नादानियां है। अरमान दो दिन में उस लड़की के लिए जो भी फील करता है वो एक-दो दिन में भूल जाएगा। इसके जवाब में अरमान कहता है कि वो अभिरा से सच्चा प्यार करता है। उसकी ये फीलिंग खत्म नहीं होगी। अरमान को चुप करवाने के लिएल दादीसा उसे थप्पड़ मार देती है। क्या दादीसा अरमान और अभिरा को एक होने देंगी। क्या एक बार फिर रूही अरमान की दुल्हन बनते बनते रह जाएगी। शो के अपकमिंग ट्विस्ट को देखने के लिए आपको इंतजार करना होगा।