YRKKH : अरमान-अभिरा के प्यार को देख रुही को लगी आग, देखिए आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

टीवी पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त मोड़ आने वाला है। आगे आने वाले ट्विस्ट में दिखाया जाएगा कि अरमान अभिरा को युवराज से बचाता है। वहीं उसके साथ रुही भी होती है जो दोनों की बान्डिंग देखकर जल जाती है। अरमान रुही को गाड़ी की बैक सीट पर बैठाता है और अभिरा उसके साथ सामने वाली सीट पर बैठती है। अरमान अभिरा का मुंह पोंछता है जिसे देखकर रुही मन ही मन जलने लगती है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited