टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक के बाद एक मजेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। शो के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि दादी सास के इवेंट में कृष स्टेज पर डांस करता है और अरमान-अभिरा उसे जमकर सपोर्ट करते हैं। लेकिन संजय शायद अपने बेटे के डांस से खुश नहीं है , कृष को स्टेज पर नाचता देख संजय को गुस्सा आ जाता है और वह स्टेज पर जाता है लेकिन अभिरा ऐसी चाल चलती है कि संजय कृष को गले लगा लेता है। यहां देखें पूरा वीडियो