टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है आज के एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है । शो में देखने को मिलेगा की लीगल मैटर की वजह से अभिरा का मसूरी वाला घर तोड़ा जा रहा है। अभिरा अपना घर बचाने के लिए बुलडोजर के सामने खड़ी हो जाती है और जेसीबी को रोकने कि कोशिश करती है। तभी अरमान भागता हुआ आता है और उसे गले लगा लेता है। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हैं अरमान अभिरा को डांटते हुए समझाता है।