Yeh Rishta Kya Kehlata Hai UPDATE: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। चटपटी कहानी होने के चलते शो टीआरपी लिस्ट में गदर काट रहा है। तभी सीरियल लिस्ट में दूसरे स्थान पर 2.5 रेटिंग के साथ बैठा है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि अभीर क्रिसमस के मौके पर सैंटा बन सभी के साथ मौज-मस्ती करता है। इसी के साथ गोएनका और पोद्दार खानदान के बीच चल रही दुश्मनी भी कम होती हुई नजर आएगी। अरमान भी अभिरा को अपने करीब खींच उसके साथ रोमांस करता है।