YRKKH: दादीसा के फैसले ने चूर किया अभिरा-अरमान का सपना, शादी का ख्वाब देखते रह गए दोनों

टीवी के चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाया हुआ है। शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप 3 में बना हुआ है। लेकिन इसकी रेटिंग को दोगुना करने के लिए मेकर्स हर संभव कोशिश कर रहे हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया गया कि अस्पताल में भर्ती दादीसा को होश आता है और वह अरमान व अभिरा को साथ देख नाराज हो जाती हैं। दोनों अपने किये के लिए माफी मांगते हैं, साथ ही कहते हैं कि आपकी मंजूरी के बगैर हम शादी नहीं करेंगे। इसपर दादी सा उन्हें साफ कह देती हैं कि उन्हें अरमान और अभिरा का रिश्ता जरा भी मंजूर नहीं है।