टीवी के चर्चित सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसने शो को नया मोड़ दिया है। वहीं अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही सावन मिलनी का त्योहार मनाया जाएगा, जिसमें पूरा पोद्दार परिवार जश्न में डूबा दिखाई देगा। सावन मिलनी के इस त्योहार में अरमान खुली आंखों से सपना देखेगा। वह अभिरा को अपने साथ महसूस करेगा। उसे सावन में झूला झुलाएगा और उसके साथ रोमांटिक भी होगा। बता दें कि अभी तक शो में दिखाया गया है कि अरमान अभिरा से प्यार का इजहार करता है। लेकिन अभिरा उसे ठुकरा देती है।