YRKKH Update : अभिरा की मुहँ दिखाई पर खूब थिरके घर वाले, सामने आई तैयारी की वीडियो
टीवी का पसंदीदा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है। घर में माहौल बेहद उत्साह वाला है। वहीं अभिरा और रूही के ससुराल वाले उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं। रुही-अभिरा के मुहँ दिखाई फंक्शन पर अरमान की माँ-चाची और बाकि घरवाले खूब डांस कर रहे हैं। सभी ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है और राजस्थानी गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। यहाँ देखें सेट की प्यारी सी वीडियो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited