YRKKH update: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी दिन पर दिन चटपटी होती जा रही है। ट्विस्ट और टर्न्स से दर्शक बहुत खुश हैं तभी शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर लगातार अपनी जगह बनाए हुआ है। कहानी की बात करें तो इन दिनों अभिरा और अरमान के तलाक का ट्रैक चल रहा है। मनीष ने अभिरा को परदे में रख अरमान को तलाक के पेपर्स भेज दिए। ऐसे में यह देख दादी सा का खून गुस्से में उबलने लगता है। हालांकि अरमान अभिरा को तलाक ना देने का फैसला लेता है।