टीवी के चर्चित सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभिरा एक-दूजे के प्यार में चूर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर रूही ने भी ठान लिया है कि वो अरमान को पाकर रहेगी। लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन सबके अलावा भी कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। दरअसल, शो में देखने को मिलेगा कि अरमान साड़ी पहनकर फंक्शन में पहुंचेगा और अभिरा के साथ डांस करेगा। लेकिन तभी उसकी पोल खुल जाएगी, जिससे सब हैरान रह जाएंगे।