YRRKH : अबीरा के पहाड़ी लुक को देख भड़की दादी, रिसेप्शन फ़ंक्शन पर हो गया तमाशा

YRKKH Update : टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों छाया हुआ है। शो में अभी-अभी अरमान और अबीरा की शादी हुई है जिसके बाद नई-नवेली दुल्हन अबीरा घर में हंगामा कर रही है। लेटेस्ट एपिसोड में अबीरा रुही की शादी के फ़ंक्शन में पहाड़ी लुक में तैयार होकर आती है। उसे देखकर दादी को गुस्सा आ जाता है और वह अबीरा को डांटने लगती है लेकिन अरमान के पापा आकर सर मामला संभाल लेते हैं। यहाँ देखें ये रिश्ता क्या कहलाता है टीम की ये क्लिप