Yeh Rishta Kya Kehlata Hai UPDATE: अभीर के लिए दादी सा से भिड़ेगी रुही, अरमान और अभिरा आएंगे करीब

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai UPDATE: स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में विद्या अभीर पर झूठा इल्जाम लगाती है कि अभीर ने कियारा संग बतमीजी की है। हालांकि कियारा घरवालों को बाद में बताती है कि अभीर की कोई गलती नहीं है। यह देखते हुए रुही और दादी सा के बीच बहस बाजी शुरू हो जाती है। अपने भाई के बचाव में रुही दादी सा तक भिड़ जाती है। वहीं दूसरी तरफ अभिरा और अरमान एक दूजे के साथ पार्क में कसरत करेंगे लेकिन बीच में आकार अभीर उसके वहाँ से ले जाता है।