YRKKH Update: राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों टीआरपी लिस्ट मे दूसरे नंबर पर बना हुआ है। ये अनुपमा को भी फुल टक्कर दे रहा है। बता दें की दर्शकों को रुही-अभिरा का ट्रैक काफी पसंद आ रहा है। अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की विद्या, रुही की गोदभराई करेगी। जिसके लिए वह दादिसा के खिलाफ तक चली जाएगी। ये बात दादिसा को पसंद नहीं आएगी और वह गोदभराई में शामिल नहीं होगी। अधिक जानने के लिए पूरा वीडियो देखें।