होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

YRKKH Update: रुही की प्रेग्नेंसी की खबर सुन विद्या ने लिया बड़ा फैसला, अभिरा को किया अपनी छोटी बहु से दूर

स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बता दें की रिपोर्ट के मुताबिक शो में तीन महीने का लीप भी आने वाला है, जिसके बाद की कहानी पूरे तरीके से बदल जाएगी। अब वर्तमान ट्रैक पर नजर डालें तो रुही को अब भी अरमान से प्यार है और वह उसे पाने के लिए नया खेल खेलेगी। वह अपनी प्रेग्नेंसी की झूठी खबर सबको सुनाएगी ताकि अभिरा नीचा महसूस कर सके। इस बीच प्रेग्नेंसी की खबर सुन विद्या खुशी से पागल हो जाएगी और फैसला लेगी की अभिरा, रुही से दूर रहेगी। अधिक जानने के लिए वीडियो देखें।