Tere Sang Ishq Hua: अरिजीत सिंह के आवाज ने फिर बांध दिया समा, 'योद्धा' के नए गाने ने जीत लिया दिल

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही फिल्म 'योद्धा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में साउथ की चर्चित एक्ट्रेस राशि खन्ना उनके साथ मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। यूं तो फिल्म 15 मार्च को रिलीज होने वाली है। वहीं हाल ही में 'योद्धा' का नया गाना 'तेरे संग इश्क हुआ' रिलीज हुआ है, जिसमें अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है। खास बात तो यह है कि इस गाने से अरिजीत सिंह ने एक बार फिर से समा बांध दिया है। दूसरी ओर नीति मोहन ने भी दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना का रोमांस भी देखने को मिला। बता दें कि 'योद्धा' को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited