Zaalima: श्रेया घोषाल की आवाज तो मौनी रॉय के लटकों-झटकों ने लगाए चार चांद, गाना सुन झूम उठे फैंस
बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल जिस भी गाने में अपनी आवाज देती हैं, उसका हिट होना तय होता है। ऐसा ही हाल मौनी रॉय के गाने 'जालिमा' को देखकर लग रहा है जो कि कुछ देर पहले ही यू-ट्यूब पर रिलीज हुआ और देखते ही देखते इसने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। गाने में श्रेया घोषाल की आवाज तो कमाल की लगी ही। साथ ही मौनी रॉय ने भी अपने ग्लैमरस अंदाज से चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खास बात तो यह है कि गाने में अरबी के भी शब्द हैं, जो इसे और भी ज्यादा जबरदस्त बना रहे हैं।