Zaroorat Se Zyada - Vedaa: भावनाओं से भरा है जॉन-तमन्ना का प्यार, Arijit की आवाज ने दिखाया कमाल

जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म वेदा का गाना 'जरूरत से ज्यादा' रिलीज हो गया है। गाने में अर्जित सिंह की रोमांटिक आवाज का जादू चला है। जॉन अब्राहम के साथ गाने में तमन्ना भाटिया नजर आ रही है। देखने में दोनों की प्यारी जोड़ी रोमांस कर रही है, गाने की शुरुआत में तमन्ना की लाश दिखाई जताई है और फ्लैशबैक में दोनों की स्टोरी चलती है। यहाँ सुने पूरा गाना।