Zero Se Restart Trailer: 12 th फेल कैसे बनी बेस्ट कहानी, जाने के लिए देखनी पड़ेगी ये फिल्म

Zero Se Restart Trailer: विक्रांत मेस्सी स्टार फिल्म 12th फेल ने पिछले साल कमाई के सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म का कान्सेप्ट फैंस को इतना पसंद आया कि इसके निर्माण के लिए विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। अब एक फिल्म के निर्माता 12 th बनने की पीछे की कहानी 'जीरो से रिस्टार्ट' फिल्म के जरिए दर्शकों को दिखाना चाहते हैं। ट्रेलर की शुरुआत में बताया जाता है कि इस फिल्म को विनोद चोपड़ा से पहले 5 डायरेक्टर ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। कैसे ये फिल्म बेस्ट बनी इसकी कहानी इस फिल्म में दिखाई जाएगी। यहां देखें फिल्म का मजेदार ट्रेलर