Chhati Te Lipat Ke Marjaungi पर कूद-कूद कर नाचीं Muskan Baby, बूड्ढों के भी छूटे पसीने
हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) इन दिनों चर्चा में हैं। डांसिंग के मामले में मुस्कान बेबी पॉपुलर डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी को भी टक्कर देती हैं। इस बीच क्वीन मुस्कान बेबी ने यूट्यूब पर गर्दा उड़ा दिया है। मुस्कान ने ऐसा स्टेज डांस किया है कि लोगों के पसीने छूट गए हैं। उनके इस डांस वीडियो को देसी हरियाणवी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इसमें मुस्कान बेबी टाइट येलो सूट में लटके-झटके दिखा रही है। ये कहना गलत नहीं होगा कि मुस्कान बेबी ने ने अपने किलर मूव्स से गर्दा उड़ा दिया है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited