स्टेज पर ही बदन पर पानी डालने लगीं Dimple Choudhary, 100 Bottle Ka Nasha Song पर डांस करते-करते हुईं बेकाबू

हरियाणा की सबसे बोल्ड डांसर डिंपल चौधरी हर मामले में सपना चौधरी को टक्कर देती हैं। डिंपल चौधरी का अंदाज इतना ज्यादा कातिलाना है कि हर कोई घायल हो जाता है। अब डिंपल चौधरी ने एक बार फिर से इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है। स्टेज पर चढ़कर डिंपल चौधरी सारी महफिल लूट ली है। स्टार 9X नाम के यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डिंपल चौधरी गदर काट रही है। डिंपल चौधरी ने ऐसा अवतार दिखाया है कि सभी लोग मदहोश हो गए हैं। लोग डिंपल चौधरी का ये डांस वीडियो बार-बार देखने को मजबूर हो गए हैं।