IPS Aditya Kumar अपने दोस्त की मदद से चलाते थे उगाही का धंधा, मामला खुलने पर चली सरकारी चाबुक
बिहार के DGP एस के सिंघल से जालसाजी के मामले में शामिल गया के SSP रह चुके IPS आदित्य कुमार को सरकार ने निलंबित कर दिया है. फिलहाल वो फरार हैं.पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्णिया के SP दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इस मामले में अब एसपी दयाशंकर के ऊपर गाज गिर गई है और सरकार ने उन्हें भी सस्पेंड कर दिया है. #BiharNews #IPSAdityaKumar
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited