Israel जंग के बीच सऊदी अरब में जुटे इस्लामिक देश,क्या कुछ बड़ा होने वाला है ?

इजराइल और हमास के बीच जंग को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. इजराइली सेना गाजा पट्टी में बमबारी कर रह है। गाजा में इजारइली हमलों में 12 हजार से ज्यादा आम नागरिक मारे जा चुके हैं.जबकि हजारों लोगों घायल हैं और लाखों लोग बेघर. इजराइल और हमास के बीच पिछले एक महीने से जारी जंग के बीच सऊदी अरब में मुस्लिम देशों का जमावड़ा लगा हुआ है, सऊदी अरब की मांग पर बुलाए गए ओआईसी और अरब लीग की आपातकालीन बैठक में शामिल होने के लिए दुनिया भर के मुस्लिम देशों के नेता रियाद पहुंचे।