युद्ध में Israel ने 'भूत आर्मी' उतारी..Hamas में हड़कंप !,
7 अक्टूबर को जब Hamas ने Israel पर तड़के सुबह 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे थे तो Israel ही नहीं पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया था , इस हमले में 300 इजराइली सैनिक समेत करीब 1500 लोग मारे गए थे। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और इजराइली सेना ने तभी साफ कर दिया था कि वो हमास से बदला लेकर रहेगा।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited