टीवी की प्यारी से कुमकुम यानी जूही परमार सिखा रही हैं एक मीठी और टेस्टी रेसिपी। आम के मौसम में बनाएं आमरस। इस रेसिपी को एकदम टेस्टी और यमी बनाने के लिए जूही की मम्मी क्या क्या चीजें इसमें डालती हैं - इसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं। और हां, आमरस बनाने के बाद इसे अकेले ही न खाएं, सभी को खिलाएं।