आलू पालक एक हेल्दी और झटपट बनने वाली पौष्टिक डिश है। इसे आप 20 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते हैं। कैलोरी में कम और आयरन से भरपूर यह सब्जी आपको जायके के साथ सेहत की पूरी डोज भी देगी। इसे रोटी या चावल के साथ खाते हैं। आप लंच, डिनर के अलावा पार्टी के लिए भी इसे बना सकते हैं।