सर्दी में टेस्‍टी छोले भटूरे कैसे बनाएं, देख लें उंगलियां चाटकर खाने वाली रेसिपी

छोले भटूरे उत्तर भारतीय व्यंजन है जो बड़े शौक से खाए जाते हैं। मसालेदार, चटपटी छोले की सब्जी के साथ खस्‍ता तले भटूरे नम लेते ही मुंह में पानी ले आते हैं। चाहे ब्रंच हो या डिनर, छोले भटूरे कभी भी बहुत पसंद के साथ खाए जा सकते हैं।। इसे अचार, प्याज़ और लस्सी के साथ परोसें!यहां नोट करें हलवाई जैसे छोले भटूरे बनाने की रेसिपी।