गाजर हलवा केक बनाएं, स्‍वाद में ये अलग सा ट्विस्‍ट लाएं

गाजर का हलवा केक बनाना बहुत आसान है। अगर आप रुटीन वाला हलवा खाकर बोर हो गए हैं तो यहां इस नई और अलग रेसिपी को देख सकते हैं। इस नई तरह की डिश की जानकारी आप इस वीडियो में ले सकते हैं। इसे आप फैमिली के लिए या स्‍पेशल डिनर के मौके पर भी सर्व कर सकते हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited