हलवाई स्टाइल वाली आलू भाजी और पूरी कैसे बनाएं , नोट करें एकदम देसी वाली रेसिपी

सर्दी का मौसम हो या फ‍िर बारिश की फुहारों में कुछ खास खाने का मन हो - एक रेसिपी है जो सबको खूब पसंद आती है। ये है आलू भाजी और पूरी। आलू भाजी यानी सब्जी के साथ पूरी सबसे पारंपरिक और पसंदीदा भारतीय भोजन में से एक है। भंडारे में भी इसे परोसा जाता है। अगर ये हलवाई स्टाइल वाले स्‍वाद में घर पर ही मिल जाए तो क्‍या ही कहने। इस वीडियो में आप आलू की सब्‍जी और पूरी बनाने का हलवाई वाला सीक्रेट तरीका जान सकते हैं।