पालक पनीर एक पौष्टिक और स्वादिष्ट व्यंजन है। इसे और जायकेदार बनाने के लिए इसमें राजमा मिला कर बना सकते हैं। मलाईदार पालक (पालक) और प्रोटीन से भरपूर राजमा (राजमा) का एक बेहतरीन मिश्रण आपको स्वाद और सेहत एक साथ देंगे। फिर सबका पसंदीदा पनीर को इसके जायके को और बढ़ा देगा। देखें वीडियो और बनाएं ये जायकेदार सब्जी।