Leadership Skills: श्री राम को इस वजह से बेहतरीन लीडर मानती हैं जया किशोरी, आप भी जानें आगे बढ़ने के ये गुर

Leadership Skills: जीवन में हर कदम पर सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आपके पास अच्छी लीडरशिप स्किल्स हों। कुछ में ये जन्म से होती हैं तो कुछ लोग इसे सीखकर आगे बढ़ते हैं। यहां जया किशोरी जी से जानें कि वह क्यों श्री राम को बेहतरीन लीडर मानती हैं और क्यों कहती हैं कि सभी को उनको उनसे कुछ बातों को सीखना चाहिए।