प्‍यारी सी रश्मिका मंदाना की क्‍या है सबसे खराब आदत, चीट मील में क्‍या खाती हैं खूबसूरत एक्‍ट्रेस

रश्मिका मंदाना ने साउथ के दर्शकों का दिल जीतने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा तो यहां भी सबकी अजीज बन गईं। एनिमल और पुष्‍पा स्‍टाइर जल्‍दी ही सलमान खान के साथ एक फ‍िल्‍म में नजर आएंगी। इस वीड‍ियो में रश्मिका मंदाना ने अपनी पसंद और नापसंद के बारे में खुलकर बात की है। रश्मिका मंदाना ने बताया कि उनकी सबसे खराब आदत क्‍या है, चीट मील में वह क्‍या खाना पसद करती हैं और उनका रुटीन कैसा होता है। रश्मिका के फैन्‍स इसे बिल्‍कुल मिस नहीं कर सकते।