सीमा सजदेह की पर्सनैलिटी जितना ही स्टाइलिश है उनका घर। इस वीडियो में आप उनके खूबसूरत घर का दौरा कर सकते हैं। सीमा ने अपना घर में खूबसूरत सफ़ेद इंटीरियर वर्क करवाया है। उनकी रसोई खासतौर पर स्पेशल है जहां आराम का काफी ध्यान रखा गया है। उनका पर्सनल रूम देखकर दंग रह जाएंगे जो उनकी अनूठी पसंद को दर्शाता है। सीमा के ठाठदार सिंगल घर पर एक अंतरंग नजर डालें, जहां हर कोना अपनी कहानी कहता है।